मंडी में समर्थन मूल्य पर प्याज की खरीदी बिक्री पर प्रतिबंध
अब केवल 22 जून तक के टोकन प्राप्त किसानों की ही प्याज खरीदेगा मंडी प्रशासन
उज्जैन। कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही प्याज के क्रय विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब केवल 22 जून तक के टोकन प्राप्त किसानों की ही प्याज खरीदी जाएगी।
मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार कृषि उपज मंडी में बुधवार 21 जून से तत्काल प्रभाव से प्याज का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया है। समस्त कृषक बंधुओं से निवेदन है कि वे प्याज विक्रय हेतु आगामी आदेश तक सब्जी मंडी में नहीं लावें तथा समर्थन मूल्य पर केवल 22 जून के टोकन प्राप्त कृषक ही अपनी प्याज विक्रय हेतु लावें।
23 से 26 जून तक नीलामी बंद
बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर की जा रही प्याज की खरीदी से उज्जैन मंडी प्रांगण में प्याज के बम्पर स्टॉक एवं निकासी नहीं होने के कारण 23 से 26 जून तक बड़ारोजा, शनिचरी अमावस्या, रविवार एवं इदुलफितर पर्व होने के कारण मंडी नीलामी कार्य बंद रहेगा। कृषक उक्त दिवसों में अपनी उपज कृषि उपज, मंडी में नीलामी हेतु नहीं लावें।