top header advertisement
Home - उज्जैन << योग कराकर दी सेना में कैरियर बनाने की जानकारी

योग कराकर दी सेना में कैरियर बनाने की जानकारी



उज्जैन। 10 म.प्र. बटालियन द्वारा संचालित दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रशिक्षिका मैत्रेयी मनाना के मार्गदर्शन में 928 एनसीसी कैडेट्स ने योग किया। योग के पश्चात केडेट्स के लिए सेना में कैरियर संबंध जानकारी प्रियंका सुगंधी द्वारा प्रदान की गई।
एमआईटी परिसर में हुए योग दिवस के इस आयोजन में कैम्प कमांडेंट कर्नल सुखबीरसिंह, डिप्टी कैम्प कमांडेंट ले. कर्नल ए.एस. लावंड, ट्रेनिंग अफसर के.एस. झाला विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर सूबेदार मेजर जसविंदर सिंह, के. मोहन निमोले, ले. कनिया मेड़ा, ले. प्रभाकर मिश्र, ले. अर्पल भारद्वाज, ले. सरोज रत्नाकर एवं जूनियर डिवीजन एएनओ हेमंत तेलंक, बी.एस. परमार, किरण शर्मा, शशांक मंडलेकर, शिवलाल बागरी सहित समस्त पीआई स्टाफ ने सहभागिता कर केडेट्स का मनोबल बढ़ाया।

Leave a reply