सतीन देसाई ने दिया त्यागपत्र, सुरेंद्र काबरा बने संभागीय क्रिकेट संगठन के सचिव
उज्जैन। संभागीय क्रिकेट संगठन की वार्षिक साधारण सभा में सुरेन्द्र काबरा को संगठन के सचिव पद पर सर्वसम्मति से चुना गया।
सहसचिव डाॅ. संजीव जैन के अनुसार सचिव सतीन देसाई द्वारा अस्वस्थता की वजह से त्यागपत्र दिए जाने से रिक्त हुए पद पर नए सचिव का निर्वाचन हुआ। अध्यक्ष महेंद्रसिंह कालूखेड़ा, चेयरमैन कल्पना परुलेकर, निवृतमान सचिव सतीन देसाई की उपस्थिति में सर्वसम्मति से सुरेंद्र काबरा को सचिव चुना गया। इस अवसर पर संभागीय क्रिकेट संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।