स्वस्थ शरीर स्वच्छ मन से सभ्य समाज निर्माण का लिया संकल्प
मेला प्लेटफार्म नंबर 8 पर हुई सामूहिक योग साधना-शाम को माधव काॅलेज के बाॅस्केटबाल एरिना में बच्चों ने किया योग
उज्जैन। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गायत्री परिवार उज्जैन, रेल्वे कर्मचारी परिवार, द इनिसियेटिव सोसायटी उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में रेल्वे स्टेशन के मेला प्लेटफार्म नं 8 रेल्वे स्टेशन उज्जैन पर सामूहिक योग साधना का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 180 योग साधकों ने अपने शरीर को स्वस्थ, मन को स्वच्छ बना कर सभ्य समाज के निर्माण का संकल्प लिया।
प्रचार-प्रसार सेवक देवेन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार गायत्री परिवार के योगाचार्य नारायण सिंह ने वनिता बाघे, रेखा वर्मा, रूचि लालवानी के साथ योगाभ्यास का संचालन किया। इस अवसर पर उपस्थित रेल्वे अधिकारियों, कर्मचारियों, आर. पी. एफ. के जवानों ने गायत्री परिवार द्वारा मेला प्लेटफार्म पर गरिमामय समारोह आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। गायत्री परिवार के उपझोन समन्वयक महाकालेश्वर श्रीवास्तव ने स्टेशन परिसर में आयोजन करने की अनुमति के लिए धन्यवाद दिया। आयोजन की सफलता में गायत्री के दिया ग्रुप के साथ एम. एल. रणधबल, श्याम श्रीवास, जितेंद्र विश्वकर्मा का योगदान रहा। सांयकाल 6.30 बजे से बच्चों के लिए विशेष योगाभ्यास का आयोजन माधव कालेज के बास्केटबॉल ऐरिना में किया गया। जिसमें करीब 100 बच्चों ने योगाभ्यास के बाद नियमित योग करने का संकल्प लिया। यहाँ पर खेल प्रशिक्षिका माया यादव, नीति टंडन, रजनी श्रीवास्तव एवं संध्या पुरोहित ने बच्चों से योगाभ्यास कराया।