पाकिस्तान के वीडियो को भारत का बता रहे खुराफाती लोग
मैच में पाकिस्तानी जीत पर सोशल मिडिया पर वायरल विडियो का विरोध
उज्जैन। पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियन्स ट्राफी के फायनल मैच में पाकिस्तान कि जीत पर सामूहिक रूप से जश्न मनाते हुए बोहरा समाज के लोगों का विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ है। कुछ खुराफाती तत्व जानकारी के अभाव में उस विडियो को भारत के विभिन्न शहरों से जोड़ कर प्रचारित कर रहे है। सोशल मिडिया में उक्त विडियो को लेकर समाज पर अनर्गल टिप्पणियाँ की जा रही है जो चिंता का विषय है। जबकि उक्त विडियो पाकिस्तान स्थित किसी शहर का है।
बोहरा समाज के कुतुब फातेमी ने बताया कि बोहरा समाज हमेशा राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा है। बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना साहेब ने हमेशा अपने प्रवचन में कहा है कि ‘जिस मुल्क में रहो हमेशा उस मुल्क के वफादार रहो’। सैयदना साहेब ने पवित्र माह रमजान माह में विशेष दुआ की है कि मुल्क में तरक्की हो, अच्छी वर्षा हो, आपस में हमेशा भाई चारा बना रहे, तथा वतन में अमनोअमान कायम रहे। बोहरा समाज ने मांग की है कि समाज को बदनाम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो।