top header advertisement
Home - उज्जैन << मंदिर, बस स्टैंड, रेलवे, सभी जगह मिले वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता

मंदिर, बस स्टैंड, रेलवे, सभी जगह मिले वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता


उज्जैन। वरिष्ठ नागरिकों को जिले भर में मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित विभिन्न स्थानों पर प्राथमिकता व सुविधा दिलाने की मांग मशाल एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपकर की। 

सोसायटी अध्यक्ष अशरफ पठान के अनुसार कलेक्टर के प्रतिनिधि प्रभुलाल वर्मा को ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया गया कि एक सक्र्यूलर पत्र विभिन्न विभागों को जारी किया जाए ताकि वरिष्ठ नागरिकों को हो रही असुविधा से मुक्ति मिल सके। इस अवसर पर अंजू जाटवा, नासिर बेलिम, मो. रियाज, फारूक कुरैशी, पप्पू होटलवाले, हाफिज कुरैशी, डाॅ. शकील अंसारी, लक्की कुरैशी, अमजद अंसारी, रिजवान एहमद, अशरफ पठान आदि मौजूद थे। 

Leave a reply