top header advertisement
Home - उज्जैन << 231 आवेदक चयनित

231 आवेदक चयनित


 

      उज्जैन । नेशनल कैरियर सर्विस भारत सरकार, मध्य प्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड भोपाल एवं स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वाधान में जिला रोजगार कार्यालय उज्जैन एवं माधव साइंस कॉलेज उज्जैन द्वारा 20 जून को रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें बेरोजगार युवाओं हेतु कैम्पस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कैम्पस ड्राइव में चार कंपनियां हिन्दूजा ग्लोबल साल्यूशन, यूरेका फोर्ब्स, मेक्वायर एचआर साल्यूशन, स्पेलेश इण्डिया एवं ई वे कंपनियों ने भाग लिया। इस आयोजन में कुल 397 आवेदकों के रजिस्ट्रेशन किये गये। कंपनियों के द्वारा कुल 231 आवेदकों का साक्षात्कार आयोजन कर प्राथमिक चयन किया गया।

Leave a reply