top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने अनूठे अंदाज में सुपोषण दिवस के रूप में मनाया अपना जन्मदिन

ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने अनूठे अंदाज में सुपोषण दिवस के रूप में मनाया अपना जन्मदिन


 

      उज्जैन  ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने नवाचार करते हुए अपना जन्मदिन मंगलवार 20 जून को सुपोषण दिवस के रूप में मनाया। जन्मदिन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा कि ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने एक अनूठे अंदाज में कुपोषित बच्चों की मालिश कर अपना जन्मदिन मनाया, यह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि कुपोषण को दूर करने में आयुर्वेद का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने मंच से ‘बार-बार ये दिन आये, तुम जियो हजारों साल, साल के 50 हजार, हैप्पी बर्थडे टू यू’ उपस्थित जनसमुदाय से बुलवाया। उन्होंने कहा कि ऐसा जन्मदिन अभी तक किसी भी मंत्री ने मनाया हो, यह कल्पना भी नहीं की जा सकती। श्रीमती चिटनीस ने कु.ऋषिका पिता रामचन्द्र, अरमान पिता अरविन्द की आयुर्वेदिक तेल से मालिश भी की।

      महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने इस अवसर पर कहा कि ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन के द्वारा शुरू किया गया बच्चों को आयुर्वेदिक तेल से मालिश एवं सुपुष्ट चूर्ण की खीर पिलाने का कार्य प्रशंसनीय है। इस प्रकार का काम प्रदेश में लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में आयुष विभाग को निर्देशित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में विषय विशेषज्ञों के रिपोर्ट आने पर पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा। श्रीमती चिटनीस ने महिला बाल विकास में मानदेय पर कार्यरत करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा कर कहा कि इनका विभाग में महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है।

      कार्यक्रम में श्री नन्दकुमार सिंह चौहान ने कहा कि एलोपैथी से बेहतर आयुर्वेद आगे है। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और इनका स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर करने में हम सबकी जिम्मेदारी है। आपने ऊर्जा मंत्री श्री जैन को जन्मदिन की शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं दी।

      ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि कई दिनों से उज्जैन शहर के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में शिविर आयोजित कर कुपोषित बच्चों की आयुर्वेदिक तेल से मालिश करवाने का कार्य किया जा रहा है और कुपोषित बच्चों को आयुर्वेदिक पौष्टिक चूर्ण की खिचड़ी बनाकर खिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरे मन में कई दिनों से यह विचार चल रहा था कि आने वाला मेरा जन्मदिन इन्हीं बच्चों की मालिश कर मनाया जाये। श्री जैन ने इसी उद्देश्य से वार्ड-17 हीरा मील की चाल निवासी अरमान पिता जितेश की आयुर्वेदिक तेल से मालिश कर सादगीपूर्ण अपना जन्मदिन मनाया। श्री जैन ने कहा कि जन्मदिन में शुभचिन्तकों को उपहार देने के स्थान पर राशि सहयोग पात्र में रखी जाये, ताकि प्राप्त राशि से कुपोषित बच्चों पर खर्च की जा सके।

      जन्मदिन कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने पं.दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने अतिथियों का मोती की माला एवं सत्तू, चना भेंट कर अभिनन्दन किया गया। अतिथियों एवं अन्य शुभचिन्तकों ने ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन का जन्मदिन के अवसर पर अभिनन्दन कर हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं दी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्री पारस जैन की बहू श्रीमती पूजा जैन ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन उज्जैन विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री किशोर खंडेलवाल ने किया। उन्होंने कहा कि अभी तक 1228 कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने का प्रयास महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने ऊर्जा मंत्री श्री जैन के जन्मदिन के अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं, स्वास्थ्य केन्द्रों के बच्चों आदि का सम्मान किया। कुपोषण से सुपोषण आयुर्वेद उपचार शिविर में निरन्तर उपस्थित रहकर स्वास्थ्य लाभ लेने पर कुपोषित बच्चों और उनकी माताओं का सम्मानस्वरूप उन्हें पं.दीनदयाल उपाध्याय का चित्र एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

      कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन का स्वागत कर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन की धर्मपत्नी श्रीमती अंगूरबाला जैन ने महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री रामेश्वरदासजी महाराज, श्री प्रदीप जोशी, केन्द्रीय सिंहस्थ समिति के अध्यक्ष श्री माखनसिंह, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, श्री बाबूलाल जैन, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत, श्री इकबालसिंह गांधी, श्री श्याम बंसल, आयुर्वेद के डॉ.एसएन पाण्डेय, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा आदि उपस्थित थे।

ऊर्जा मंत्री श्री जैन भस्म आरती में शामिल हुए

ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने अपने जन्मदिन मनाने के पूर्व मंगलवार 20 जून को प्रात: श्री महाकालेश्वर मन्दिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने भगवान श्री महाकाल का पूजन-अर्चन किया। पूजा-अर्चना करने के बाद ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने महन्त श्री प्रकाशपुरी से आशीर्वाद प्राप्त किया।      

Leave a reply