संस्कृत संस्थान की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित
उज्जैन । स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान, भोपाल की मुख्य परीक्षा 2016-17 पूर्वमध्यमा एवं उत्तरमध्यमा द्वितीयखण्ड (10वीं एवं 12वीं) बोर्ड परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। छात्र परीक्षा परिणाम एम.पी.ऑनलाइन के पोर्टल पर देख सकते हैं। पूरक परीक्षा के आवेदन-पत्र एम.पी.ऑनलाइन के कियोस्क के माध्यम से भरे जायेंगे। आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 जून 2017 तय की गयी है। पूरक प्राप्त छात्रों की परीक्षा 11 जुलाई से 17 जुलाई 2017 के मध्य मुख्य परीक्षा के परीक्षा केन्द्रों पर ही आयोजित होगी। जिसकी समय सारिणी एम.पी.ऑनलाइन के पोर्टल से डाउनलोड की जायेगी।