कलेक्टर ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई की
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने प्रति मंगलवार होने वाली जनुसनवाई में आये छोटी बड़ी समस्याओं व विभिन्न मुद्दों पर आधारित प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सांईधाम कॉलोनी उज्जैन निवासी श्रीनिवास राठी ने आवेदन दिया कि वे पुशपालन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर हैं और उन्हें विभाग द्वारा द्वितिय समयमान वेतन का निर्धारण कर एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिस कारण उन्हें बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। इस पर उप संचालक पशु चिकित्सा उज्जैन को परिक्षण कर तत्काल प्रकरण का समुचित निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये।
घट्टिया के गांव खेड़ाचितावलिया निवासी प्रताप सिंह पिता रणसिंह ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव में स्थित शासकीय आम रास्ते पर गांव के तथाकथित व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिस कारण उन्हें व अन्य ग्रामिणों को आने-जाने एवं कृषि यंत्रों को लाने ले जाने में काफी समस्याएं आ रही हैं। इस पर तहसीलदार घट्टिया को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
मक्सी रोड़ उज्जैन निवासी सीमा परमार पिता स्वर्गीय प्यारेलाल परमार ने आवेदन दिया कि उनके बड़े भाई द्वारा उनके पुश्तैनी मकान पर कब्जा कर लिया गया है तथा उन्हें घर से निकाल दिया है। इसके साथ ही उनके भाई ने उनकी जिम्मेदारी व भरण पोषण का खर्च उठाने से भी मना कर दिया है, इस पर तहसीलदार उज्जैन को जांच कर प्रकरण का निराकरण करने के लिए कहा गया।
ग्राम मालीखेड़ी तहसील नागदा निवासी बाबूलाल पिता सरूप जी ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके अधिकार की कृषि भूमि पर गांव के तथाकथित व्यक्तियों द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है और विरोध करने पर उन्हें जान से मार देने की धमकी दी गई है। इस पर तहसीलदार नागदा-खाचरौद को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम संडावदा तहसील खाचरौद निवासी पेपाबाई पति स्व. नानूराम ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव में स्थित उनके स्वामित्व की शासकीय भूमि के राजस्व अभिलेख में तथाकथित व्यक्तियों द्वार अवैधानिक रूप से फेर बदल किया गया है। प्रार्थीया ने उस फेर बदल को तत्काल दुरूस्त करवाने और संबंधितों के विरूध्द कार्यवाही करने का निवेदन किया । इस पर तहसीलदार खाचरौद को आवेदिका की समस्या का अगले सात दिनों के अंदर निराकरण करने के लिए कहा गया।
उर्दुपूरा उज्जैन निवासी मोहिनी बाई पति भागीरथ जी ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके अधिकार के भूखंड पर स्थानीय निवासी द्वारा अवैध रूप से शेड का निर्माण कर कब्जा करने का प्रयास किया गया है और उनके द्वारा विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इस पर कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक उज्जैन को कार्यवाही हेतु आवेदन अग्रेषित किया ।
श्री कृष्ण कॉलोनी अंकपात मार्ग निवासी छगनलाल पिता हीरालाल ने आवेदन दिया कि उनके तीन पुत्रों में से दो पुत्रों द्वारा उनकी देखभाल नहीं की जा रही है तथा उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस पर एसडीएम उज्जैन को भरण-पोषण अधिकार के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम पासलोद तहसील नागदा निवासी भारत सिंह पिता जोरावर सिंह ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके घरेलू उपयोग के स्थाई विदयुत कनेक्शन का मीटर खराब हो गया था। उनके द्वारा विद्युत वितरण केंद्र उन्हेल में मीटर को बदलने के लिए आवेदन दिया गया और मीटर टेस्टिंग का पैसा जमा करने के बावजूद भी उनका मीटर बदला नहीं गया है और विद्युत केंद्र द्वारा विगत मई माह का कुल 5,899 रूपये का बिल उन्हें दे दिया गया है। इसकी शिकायत करने पर केंद्र के कर्मचारियों द्वारा प्रार्थी के साथ अभद्रता की गई हैं। इस पर एमपीईबी उन्हेंल के वरिष्ठ अधिकारी को पूरे मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा गया।
महिदपुर के ग्राम पलवा निवासी कानाजी पिता धूलाजी और मोहनलाल पिता मादूजी ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव के तथाकथित व्यक्ति द्वारा उज्जैन आगर रोड़ पर स्थित शासकीय खाई को बंद कर पानी की निकासी को उनकी कृषि-भूमि की ओर कर दिया गया है जिस कारण उन्हें खेती करने में बहुत परेशानी हो रही है और इससे उनकी काश्त बरबाद होने का भी अंदेशा है, इस पर तहसीलदार महिदपुर को तत्काल स्थल निरीक्षण कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम कमेड़ तहसील घट्टिया के ग्रामीणों ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव में शासकीय प्राथमिक विदयालय के छात्र-छात्राओं के लिए खेल मैदान के आवंटन में स्थानीय पटवारी द्वारा अनावश्यक रूप से बाधा उत्पन्न की जा रही है, इस पर तहसीलदार घट्टिया को उचित कार्यवाही करने के लिए कहा गया।
दमदमा निवासी शारदा बाई पति स्व. गोपाल जी ने आवेदन दिया कि उन्हें प्रदाय की गई प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि नगर निगम कर्मचारियों द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खाते में हस्तांतरित कर दी गई है, जिस कारण उनके मकान का निर्माण नहीं हो पा रहा है। नगर निगम में कई बार शिकायत करने के बाद भी उक्त स्वीकृत राशी उनके खाते में नहीं आयी है। इस पर आयुक्त नगर निगम को मामले की जांच कर तत्काल उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम पंचायत पिंगलेश्वर एवं उंडासा के सरपंच द्वारा आवेदन दिया गया कि विगत पंचक्रोशी यात्रा के दौरान उनके द्वारा अस्थाई शौचालय और यात्रियों के लिए टेंट व लाईट की व्यवस्था करवाई गयी थी, जिसका भुगतान उन्हें अभी तक नहीं किया गया है। इस पर सीईओ जनपद पंचायत को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा गया। अन्य मामलों में एडीएम एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई की गई।