अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग अभ्यास आज
उज्जैन । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर उज्जैन जिले में भी सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिला मुख्यालय के अलावा विकास खण्ड, तहसील तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी यह आयोजन होगा। इनमें सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 7वी से लेकर 12वी तक के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। महाविद्यालयीन, विश्वविद्यालयीन छात्रों, योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिस, जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, शासकीय सेवक व्यापक स्तर पर सहभागिता करेंगे।
उज्जैन जिला मुख्यालय पर कालिदास संकुल प्रांगण कोठी रोड पर जिला स्तरीय आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन शिरकत करेंगे। 21 जून को सभी सहभागी प्रात: 6 बजे से 6.30 बजे के मध्य आयोजन स्थल पर एकत्रित होंगे। अतिथिगणों का आगमन 6.45 बजे होगा। मध्य प्रदेश गान 6.47 बजे तथा मुख्यमंत्री का सन्देश 6.50 बजे होगा। प्रार्थना एवं योग कार्यक्रम 7 बजे से शुरू होंगे। योग कार्यक्रम में सम्मिलित होने वालों के लिये किसी विशिष्ट रंग या परिधान की अनिवार्यता नहीं है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये हैं कि वे स्वयं तथा उनके अधीनस्थ जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित हों।