गरीबों के लिये वरदान बना जिले का हिमोडायलिसिस यूनिट कई मरीज ले रहे है सुविधा का लाभ
उज्जैन । 26 जनवरी 2016 से जिला चिकित्सालय उज्जैन मे डायलिसिस इकाई को प्रारंभ किया गया था। तब से लेकर आज दिनांक तक 5319 चक्र मे मरीजों की डायलिसिस पूर्ण की जा चुकी है। डायलिसिस इकाई का संचालन डी.सी.डी.सी. नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। डायलिसिस इकाई द्वारा प्रदान की जा रही सेवायें किसी प्रायवेट संस्था से भी बेहतर स्थिति मे है। डायलिसिस इकाई मे मरीजों के मनोरंजन हेतु टीवी सेट भी लगाया गया है। डायलिसिस इकाई मे मरीजों को दी जा रही सेवाएं पूर्णतः निःशुल्क है, केवल ए.पी.एल. कार्ड धारियों के लिये मात्र 500/- प्रति डायलिसिस अनुदान राशि ली जाती है। यह प्रायवेट अस्पतालों की तुलना में न्यूनतम राशि है। यहां पर दिये जा रहे उपचार से मरीज पूर्ण संतुष्ट है एवं कई मरीज जो पूर्व मे उज्जैन से बाहर जाकर डायलिसिस करवाते थे वे यहां डायलिसिस सेवा का लाभ प्राप्त कर रहे है। यहां मरीजों को सुविधा प्रदान करने हेतु 5 प्रशिक्षित कर्मचारियों का स्टाफ निरंतर कार्यरत है, जिनमे से दो कर्मचारी नर्सिंग स्टाफ है। यहां के स्टाफ का मरीजों के प्रति मधुर व्यवहार है। डायलिसिस सेवा प्राप्त करने वाले मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये उनका नियमित फॉलोअप भी किया जाता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता ने बताया कि वर्तमान मे 40 पंजीकृत नियमित मरीज है, जो लगभग सप्ताह मे एक बार अवश्यक डायलिसिस का लाभ ले रहे है। कुल पंजीकृत मरीजों की संख्या 153 है। यहां पर संक्रमण नियंत्रण हेतु आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण की जाती है तथा साफ-सफाई का विशेष रखा जाता है, इस सकारात्मक वातावरण के कारण लगभग 80 मरीज डायलिसिस हेतु प्रतिक्षा मे है, इस हेतु शासन से 4 से 5 अतिरिक्त डायलिसिस मशीन की मांग की गई है। डायलिसिस इकाई द्वारा अपनी स्थापना से लेकर आज दिनांक तक बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान कर आमजन के मन शासकीय चिकित्सालय की सुविधाओं के प्रति विश्वास पैदा करने मे सफलता हासिल की गई है।