आपदा राहत के लिये होमगार्ड्स के पास 25 लाख की सामग्री आई
उज्जैन । होमगार्ड्स अब ज्यादा क्षमता से बचाव कार्य कर सकेंगे। कलेक्टर राहत शाखा से 25 लाख रूपये की लागत से विभिन्न सामग्री होमगार्ड लाइन पर आ गई है। पहली बार होमगार्ड्स, रोप लॉन्चर, लाईफ लाइन व लाईफ बॉय बैग्स तथा दो बर्मा ब्रिज से लैस होंगे।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज इस सामग्री का होमगार्ड्स लाइन में जाकर अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला कमांडेंट श्री सुमत जैन एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। जिला कमांडेंट ने बताया कि राहत शाखा द्वारा 21 तरह की सामग्री क्रय करके होमगार्ड को उपलब्ध करवाई गई है। इनमें दो रेस्क्यू टेन्ट, एक रोप लॉन्चर, दो बर्मा ब्रिज (नायलॉन रोप ब्रिज विथ वूडन स्टेप), 20 सर्च लाइट ड्रेगन, 20 लाउड हेलर (मेगा फोन), 200 लाईफ बॉय, 100 रिफ्लेक्शन जैकेट, 50 रेक्स, 25 लाईफ लाइन बैग्स, 50 सब्बल, 20 हैमर, 100 गमबूट, 50 हेलमेट, 100 तगारी, पांच अण्डर वाटर टॉर्च, एक डायमण्ड चेन सॉ, 100 पान्चू, 100 रेनकोट, एक पोर्टेबल जनरेटर तथा 25 फर्स्टएड बॉक्स शामिल हैं।