top header advertisement
Home - उज्जैन << शरीर मिट्टी में मिले, इससे अच्छा है मरने के बाद भी किसी के काम आए

शरीर मिट्टी में मिले, इससे अच्छा है मरने के बाद भी किसी के काम आए


एनसीसी कैडेट्सों ने रैली निकालकर अंगदान करने हेतु किया प्रेरित 

उज्जैन। मरने के बाद शरीर खाक होकर मिट्टी में मिल जाए, इससे पहले अंगदान करो, और जरूरतमंद के जीवन से अंधकार दूर कर उसका घर रोशन कर जाओ। 

10 एमपी एनसीसी बटालियन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान सोमवार को अंगदान संबंधित एक जनजागरूकता रैली निकाली गई जिसमें अंगदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए तख्तियों पर इस तरह के स्लोगन लिखे नजर आए। रैली कैम्प कमांडेंट कर्नल सुखबीरसिंह के मार्गदर्शन में ग्राम दताना में कैप्टन मोहन निमोले, ले. कनिया मेढ़ा, ले.सरोज रत्नाकर के संयोजन में निकाली गई। एनसीसी कैडेट द्वारा ग्रामवासियों को अपने महत्वपूर्ण अंगों को दान करने हेतु जागरूक किया गया। इस रैली में सुबेदार मेजर जसविंदरसिंह, सूबेदार सुखदेवसिंह नायक, सूबेदारसिंह नायक, सूबेदार मनजीतसिंह, हवलदार मलकीतसिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a reply