top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन से गहरा नाता है रामनाथ कोबिंद का

उज्जैन से गहरा नाता है रामनाथ कोबिंद का



पूर्व सांसद कछवाय और पंवार के संबंधों के चलते कई बार आए उज्जैन-1998 में हुकुमचंद कछवाय मार्ग का किया था लोकार्पण

उज्जैन। बिहार के राज्यपाल, दो बार के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का उज्जैन से गहरा नाता है। पूर्व सांसद हुकुमचंद कछवाय और पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार से गहरे संबंधों के चलते वे उज्जैन आते रहे हैं।

हुकुमचंद कछवाय मेमोरियल ट्रस्ट के सदस्यगण भूपेन्द्र कछवाय एवं नरेन्द्र कछवाय ने बताया कि 1962 से 77 तक हुकुमचंद कछवाय के संसदीय कार्यकाल में उनके निवास 19 विंसर पैलेस नई दिल्ली पर ठहरकर एलएलबी की परीक्षा पास की थी। कछवायजी ने ही उनका विवाह सविता देवी से संपन्न कराया था। क्षीरसागर स्थित पूर्व सांसद कछवाय के नाम पर निर्मित मार्ग का लोकार्पण करने 1998 में रामनाथ कोविंद उज्जैन आए थे। कछवाय परिवार से कोविंद का गहरा नाता है। बिहार के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार उज्जैन आगमन पर श्री कोविंद का महाकाल की तस्वीर भेंट कर श्री कछवाय की धर्मपत्नी रामकुमारी कछवाय, सुनील कछवाय, भूपेन्द्र कछवाय, नरेन्द्र कछवाय ने सम्मान किया था।

Leave a reply