प्रधानमंत्री आवास योजना की बदौलत मिश्रीलाल भी बने अपने घर के मालिक
उज्जैन । उज्जैन जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन तेजी से किया जा रहा है। जिले के कई बेघर गरीब इस योजना से अपने घर के मालिक बन गये हैं। सपरिवार खुशी से जीवन यापन कर रहे हैं। इनमें उज्जैन के समीप ग्राम चिन्तामन जवासिया के मिश्रीलाल वर्मा भी शामिल हैं। इस योजना के बदौलत मिश्रीलाल अपने सात सदस्यीय परिवार के साथ खुशी-खुशी नये घर में शिफ्ट हो गये हैं।
झाड़ू निर्माण द्वारा अपना गुजर बसर करने वाले मिश्रीलाल करीब 15 साल पहले चन्द्रावतीगंज से रोजगार के लिये उज्जैन आये थे। तब से वे छोटे-से कच्चे घर में अपना बसर कर रहे थे। इनके साथ दो लड़के, एक लड़की व पत्नी सहित माता-पिता भी रहते हैं। इस परिवार के लिये एक कमरे के छोटे से घर में बमुश्किल बसर होता था। वर्ष 2011 की सर्वे सूची में उनका भी नाम सम्मिलित हुआ। इस सूची के आधार पर उनका चयन प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना घर बनाने के लिये किया गया। चूंकि मिश्रीलाल के पास घर के नाम पर मात्र एक कमरा था, जिसमें पूरा परिवार रहता था। मिश्रीलाल का नाम सर्वोच्च प्राथमिकता वाले नामों में सम्मिलित किया गया, जिनका चयन योजना में किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिश्रीलाल को एक लाख 20 हजार रूपये, घर निर्माण के लिये प्राप्त हुए। कुछ राशि अपने पास से मिलाकर उनके द्वारा चार कमरों वाले घर का निर्माण कर लिया गया है। अब मिश्रीलाल तथा उनका परिवार लगभग 15 दिनों पूर्व अपने नये घर में शिफ्ट हो गया है। उनके घर में पक्के लेटबाथ भी बन गये हैं। करीब 26 गुणा 24 फीट भूमि में उनका नया घर बना है। चिन्तामन जवासिया ग्राम में 17 आवास प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत हुए हैं। इनमें सरदारबाई का घर भी शामिल है, जिसका उद्घाटन गत दिनों मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था। इनके अलावा नारायण, रामलाल, नन्दराम, देवाजी, सुगनबाई, तुलसीराम, रामनाथ, भगवाननाथ, ईश्वरनाथ, नन्दानाथ, मधुबाला, आशाराम, हरिप्रसाद, हरिनाथ, फुंदीबाई, मोहन तथा भेरूजी के आवास भी निर्माणाधीन हैं। शीघ्र ही ये लोग भी इस योजना की बदौलत अपने नये घरों में शिफ्ट हो जायेंगे।