top header advertisement
Home - उज्जैन << 21 जून को योग दिवस मनाया जायेगा

21 जून को योग दिवस मनाया जायेगा


 

      उज्जैन । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जायेगा। योग दिवस पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी जिला श्री संजय गोयल ने बताया कि मुख्यालय पर योग दिवस के कार्यक्रम के लिये आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। जिला मुख्यालय पर योग दिवस का कार्यक्रम कालिदास अकादमी परिसर में आयोजित किया जायेगा। यह कार्यक्रम प्रात: 6.30 बजे से आयोजित होगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में शासकीय-अशासकीय विद्यालयों के 7वी से 12वी के विद्यार्थियों के साथ-साथ महाविद्यालयीन छात्रों, योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, शासकीय सेवकों, जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों की सहभागिता होगी। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सभी अधिकारियों को भी योग दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु कहा है। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश गान के बाद मुख्यमंत्रीजी का सन्देश और उसके बाद प्रार्थना एवं योग किया जायेगा।

Leave a reply