top header advertisement
Home - उज्जैन << काम के बदले पैसे की मांग न करें, वर्ना सीधे सम्बन्धित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होगी

काम के बदले पैसे की मांग न करें, वर्ना सीधे सम्बन्धित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होगी


 

बाहर का प्याज जिले की सीमा में न आये, नाके लगाने के निर्देश

हितग्राहीमूलक योजनाओं पर विशेष ध्यान देकर हितग्राहियों को लाभ पहुंचायें

कलेक्टर ने समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक ली

      उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सोमवार को प्रात: समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में जिले के समस्त विभागों के जिला अधिकारियों को कड़े लहजे में निर्देश दिये हैं कि उनके मातहत अधिकारी-कर्मचारी किसी भी व्यक्ति से काम के बदले पैसे की मांग न करें, वर्ना उनके द्वारा सीधे सम्बन्धित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिले में बाहर का प्याज हर हालत में न आये और न ही खरीदा जाये। इसके लिये जिले की सीमा पर चेकिंग पाइन्ट लगाये जायें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हितग्राहीमूलक योजनाओं पर विशेष ध्यान देकर पात्र हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से लाभ पहुंचाया जाये।

 

      कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने समयावधि-पत्रों की विभागवार समीक्षा कर निर्देश दिये कि हाल ही में जिले के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित मकान का आकस्मिक निरीक्षण किया था। इसलिये सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, शिकायतों के सीधे आवेदन आवेदकों के द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरणों आदि का निराकरण में ढिलाई न बरती जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कभी भी जिले के भ्रमण पर आकस्मिक आकर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में निरीक्षण पर आ सकते हैं। इसलिये अधिकारी-कर्मचारी अलर्ट रहकर अपने कार्य को अंजाम दें। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को 30 जून तक अनिवार्य रूप से तीसरी किश्त जारी की जाये, ताकि हितग्राही अपने मकान पूर्ण कर सकें।

      कलेक्टर ने बैठक में राजस्व अमले को निर्देश दिये हैं कि बारिश के पहले सीमांकन आदि के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किये जायें। इसके लिये जिले के पटवारियों की बैठक बुलवाई जाये, ताकि उन्हें इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जा सकें। जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपनी-अपनी जनपदों में डे-केयर सेन्टर खोलें।  मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं दिव्यांग विवाह में उपलब्ध कराई गई राशि को एफडी में परिवर्तित किया जाये। जिले में इस प्रकार के प्रकरण लम्बित न रहें, अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी सीधे निलम्बित होंगे। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाले प्रकरणों का विभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रकरणों के निराकरण के कार्य में गंभीरता लें। इस कार्य में ढिलाई बरतने पर सीधे अधिकारी निलम्बित होंगे।

      बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि यातायात व्यवस्था के सफल संचालन के लिये सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हर माह की जाये। उन्होंने म.प्र.स्टेट स्कील डेवलपमेंट (कौशल उन्नयन) की भी समीक्षा कर सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने 24 जून को शनिचरी अमावस्या होने के कारण जिन-जिन विभागों को दायित्व सौंपे हैं, उनके बारे में अधिकारियों को अवगत कराया और निर्देश दिये कि वह सौंपे गये कार्यों को पूर्ण करें।

      बैठक में नि:शक्त पेंशन योजना, नि:शक्तजन कल्याण आदि के बारे में समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह इस सम्बन्ध में शिविर लगाकर सर्वे कर पात्र नि:शक्तजन को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचायें। इस सम्बन्ध में अधिक से अधिक अपनी-अपनी जनपदों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिले में शासकीय भूमि पर किये गये कब्जे को हटाने के लिये सख्ती से कार्यवाही करने हेतु अनुभागों के राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को पत्र भेजा जाये। बारिश का मौसम होने पर आपदा प्रबंधन पर सम्पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सांसद, विधायक निधि से किये जा रहे निर्माण कार्यों को सम्बन्धित विभाग समय-सीमा में पूर्ण कर लिये जायें। जीर्ण-शीर्ण शाला भवन, आंगनवाड़ी भवन को भी सूचीबद्ध कर अधिक जीर्ण-शीर्ण होने पर किसी भी हालत में बच्चों को उन भवनों में न बैठाया जाये।

      बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस रावत, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री क्षितिज शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a reply