ऊर्जा मंत्री श्री जैन का जन्मदिन सुपोषण दिवस के रूप में मनाया जायेगा
जन्मदिन कार्यक्रम के अवसर पर बच्चों का अभिनन्दन किया जायेगा
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन के द्वारा नवाचार को सार्थकता प्रदान करते हुए वे अपना जन्मदिन मंगलवार 20 जून को दोपहर 3 बजे हीरा मील रोड उज्जैन के मनोरमा गार्डन में सुपोषण दिवस के रूप में मनायेंगे। जन्मदिन के कार्यक्रम के अवसर पर शहर की विभिन्न आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्रों से लगभग एक हजार बच्चे और उनके माता-पिता कार्यक्रम में भाग लेंगे। ऊर्जा मंत्री श्री जैन अपने जन्मदिन पर आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के बच्चों का अभिनन्दन करेंगे, वहीं अच्छे काम करने वाली आंगनवाड़ी और कार्यकर्ताओं को सम्मान करेंगे। कार्यक्रम के अन्त में सहभोज का भी आयोजन किया गया है।
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन के निज सचिव ने अवगत कराया कि जन्मदिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नन्दकुमार सिंह चौहान, विशेष अतिथि गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह और कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय सिंहस्थ समिति के अध्यक्ष श्री माखनसिंह होंगे। निज सचिव ने अवगत कराया कि जन्मदिन कार्यक्रम में कोई भी कार्यकर्ता, शुभचिन्तक किसी भी प्रकार का विज्ञापन या होर्डिंग न लगायें और न हीं कार्यक्रम में उपस्थित होने पर उपहार या फूलों की माला, गुलदस्ते, अन्य सामग्री न लाई जाये।