संभाग में एक लाख 33 हजार मैट्रिक टन प्याज की खरीदी हुई
सभी किसानों की प्याज खरीदी जायेगी
उज्जैन । उज्जैन संभाग में 18 जून तक कुल एक लाख 33 हजार मैट्रिक टन प्याज की खरीदी हो चुकी है। इसमें से 52 हजार मैट्रिक टन प्याज का परिवहन किया गया है। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने निर्देश दिये हैं कि खरीदे गये प्याज का अधिक से अधिक परिवहन किया जाये, जिससे प्याज खराब होने की संभावना न रहे। संभागायुक्त ने सभी किसानों का प्याज खरीदने के निर्देश देते हुए टोकन सिस्टम को प्रभावी तरीके से लागू करने को कहा है। संभागायुक्त ने आगामी 30 जून तक प्याज खरीदी में संलग्न नागरिक आपूर्ति निगम, सहकारिता, विपणन संघ एवं मंडी समितियों के अधिकारियों के अवकाश पर जाने पर रोक लगा दी है। संभागायुक्त ने आज टीएल बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में अपर आयुक्त डॉ.अशोक कुमार भार्गव, उपायुक्त राजस्व श्री पवन जैन, संयुक्त आयुक्त विकास श्री प्रतीक सोनवलकर एवं संभागीय अधिकारी मौजूद थे।
उज्जैन शहर में स्वच्छ पानी प्रदाय किया जाये
बैठक में संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने उज्जैन शहर में प्रदाय किये जा रहे पेयजल को लेकर नगर निगम आयुक्त, जल संसाधन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिये कि शहर में स्वच्छ जल प्रदाय किया जाये, पीला पानी सप्लाई करने की शिकायतों पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए पानी के ट्रीटमेंट में सावधानी बरती जाये। संभागायुक्त ने जल संसाधन विभाग को खान नदी का प्रदूषित जल शिप्रा में मिलने से रोकने के निर्देश दिये हैं।
एक जुलाई से खसरे की नकल नि:शुल्क प्रदाय करें
संभागायुक्त ने उपायुक्त भू-अभिलेख एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री द्वारा विगत दिनों मंदसौर जिले में की गई घोषणा के अनुरूप एक जुलाई से सभी किसानों को नि:शुल्क खसरे की नकल प्रदाय की जायेगी। इसके लिये आवश्यक प्रबंध करने को कहा गया है।
बैठक में अपर आयुक्त डॉ.अशोक कुमार भार्गव ने कहा कि कृषि उत्पादन आयुक्त के निर्देश अनुसार कृषि विभाग को बीज एवं खाद के नमूने एकत्रित करना चाहिये, जिससे अच्छी गुणवत्ता का बीज, खाद व पेस्टीसाइट किसानों को मिल सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि पूर्व में लिये गये बीज व खाद के नमूनों में जो नमूने अमानक स्तर के पाये गये हैं, उन पर भी कार्यवाही करना आवश्यक है। संभागायुक्त ने निर्देश दिये हैं कि ऐसे मामलों में की गई कार्यवाही से उनको अवगत कराया जाये। इसी तरह ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा बताया गया कि देवास जिले में खेल मैदान के लिये भूमि का एक्सचेंज होना है। संभागायुक्त ने यह कार्य प्राथमिकता से करने के साथ-साथ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देश दिये हैं कि उनका विभाग ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अन्तर्गत प्रारम्भ किये गये तालाब निर्माण के कार्य को बारिश के पूर्व पूर्ण करे। बैठक में संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा द्वारा बताया गया कि संभाग में कुल 291 पेंशन के प्रकरण लम्बित हैं। इनमें अधिकांश न्यायालय, विभागीय जांच व अवकाश स्वीकृति के कारण से लम्बित हैं। संभागायुक्त ने विभागवार पेंडिंग प्रकरणों की जानकारी देने के निर्देश दिये। बैठक में मत्स्य विभाग, श्रम विभाग, आयुष विभाग, कौशल विभाग के कामकाज की समीक्षा भी की गई।