प्रदेश के सभी किसानेां का ऋण मुक्त हो – बहुजन समाज पार्टी
Ujjain @ प्रदेश के सभी किसान ऋण मुक्त हो। दूध का मूल्य 50 रुपए लीटर मिले। आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लें। सभी फसलों की लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दें। नगर एवं ग्राम निवेश अधिनियम में किसान विराेधी बदलाव वापस लें। कृषि कॉलेज इंदौर की जमीन को किसी अन्य उपयोग में न लें। प्रधानमंत्री फसल बीमा ऐच्छिक हो। मंडी में अनाज बिक्री के बाद 25 फीसदी राशि नगद और शेष राशि का भुगतान आरटीजीएस से करें। इन्हीं मांगों को लेकर बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टोरेट पहुंचा। बसपा के जिलाध्यक्ष कैलाशचंद्र राठौर के अनुसार राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया गया। इस दौरान धर्मदास अहिरवार, लक्ष्मीनारायण मरमट, नंदन धाकड़, धर्मेंद्र सोलंकी, अब्दुल रजाक लाला मौजूद थे।