top header advertisement
Home - उज्जैन << वेस्ट सामाग्रियों से बनाई आकर्षक कलाकृतियां

वेस्ट सामाग्रियों से बनाई आकर्षक कलाकृतियां


उज्जैन @ राजस्व कॉलोनी स्थित क्लब फनकार आर्ट गैलरी में डॉ. नेहा गुप्ता की कलाकृतियों की एकल प्रदर्शनी में कला प्रेमियों को एक नई आर्ट देखने को मिली है। पेशे से डेंटिस्ट डॉ. नेहा ने पेड़ की छाल, फलों के छिलके व बीज सहित अन्य प्राकृतिक चीजों में कला के रंग डालते हुए उन्हें कलाकृतियों के रूप में विकसित कर दिखाया है। उनकी ऐसी ही 87 कलाकृतियों को प्रदर्शनी में पेंटिंग्स के रूप में लगाया गया है। 

Leave a reply