top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महाकाल मन्दिर के नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में मालवा का प्रसिद्ध व्यंजन भक्तों को परोसा गया

श्री महाकाल मन्दिर के नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में मालवा का प्रसिद्ध व्यंजन भक्तों को परोसा गया


 

उज्जैन । विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की ओर से महाकाल धर्मशाला में नि:शुल्क अन्नक्षेत्र चलाया जा रहा है। अन्नक्षेत्र में प्रतिदिन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को अलग-अलग भोजन प्रसादी के व्यंजन परोसे जाते हैं। प्रशासक श्री एसएस रावत ने मालवा का प्रसिद्ध दाल, बाफले, लड्डू, चुरमा प्रति रविवार को बनाने के निर्देश पूर्व में अन्नक्षेत्र के प्रभारी को दिये थे। इसी कड़ी में रविवार 18 जून को भक्तों के लिये अन्नक्षेत्र में बाफले, बाटी (मावा डली बाटी), दाल, चावल, हरी चटनी, छाछ एवं ड्रायफ्रूटयुक्त चुरमा बनाकर भक्तों को परोसा गया। भक्तों ने नये भोजन प्रसादी के व्यंजन की तारीफ की और अन्नक्षेत्र में आने वाले सभी भक्तों ने उक्त व्यंजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रशासक श्री एसएस रावत ने नवोदय विद्यालय के पासआऊट युवाओं के साथ अन्नक्षेत्र में भोजन प्रसादी ग्रहण की।

Leave a reply