top header advertisement
Home - उज्जैन << नवोदय विद्यालय के पासआऊट युवाओं ने अपने काम-धंधे छोड़कर सहर्ष चले आये महाकाल मन्दिर में सेवा देने

नवोदय विद्यालय के पासआऊट युवाओं ने अपने काम-धंधे छोड़कर सहर्ष चले आये महाकाल मन्दिर में सेवा देने


 

उज्जैन 18 जून। मन में जज्बा हो और सेवा का भाव हो, तो व्यक्ति चाहे कितनी दूर हो, वह सेवा करने में पीछे नहीं हटता है। यही जज्बा लेकर नवोदय विद्यालय के पासआऊट युवाओं ने अपने-अपने काम-धंधे छोड़कर सहर्ष चले आये श्री महाकालेश्वर मन्दिर में सेवा करने। इन युवाओं के मन में न तो प्रशंसा-पत्र लेने की चाह है। उन युवाओं का मात्र एक ही लक्ष्य था, श्री महाकालेश्वर मन्दिर में निष्काम भाव से सेवा करने का। उन्होंने मन्दिर में सफाई की, कतार में खड़े भक्तों को ठण्डा जल पिलाया, अन्नक्षेत्र में श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी के काम में मदद की। नवोदय विद्यालय के पासआऊट युवाओं ने मिलकर म.प्र.एल्युमिनी एसोसिएशन ऑफ नवोदय (मान) नाम से संस्था बनाई और इनके द्वारा सेवा करने का प्रथम प्रयास श्री महाकालेश्वर मन्दिर से रविवार 18 जून से प्रारम्भ किया है। इन युवाओं ने रविवार के दिन प्रात: से अपराह्न तक मन्दिर के अलग-अलग क्षेत्रों में सेवा का कार्य किया। संस्था में पूरे प्रदेश से लगभग सौ युवाओं ने मन्दिर में आकर सेवा का कार्य किया।

प्रदेश के जबलपुर से आये श्री आनन्द गुप्ता ने बताया कि जबलपुर में उनका प्रायवेट पाठशाला अंग्रेजी मीडियम से स्कूल चलाते हैं। नवोदय विद्यालय हरदा में मेस मैनेजर में नौकरी करते हैं। इसी प्रकार बड़वानी नवोदय विद्यालय में सेवारत श्री जितेन्द्र, उज्जैन किड्स कैम्पस त्रिवेणी हिल्स इन्दौर रोड में प्रायवेट स्कूल चलाने वाली सुश्री प्रियंका दुबे, होशंगाबाद की सुश्री प्रीति प्रवाह जो कि सिवनी मालवा में प्रायवेट स्कूल में उप प्राचार्य आदि ने मन्दिर में निष्काम भाव से सेवा करते हुए बताया कि महाकाल मन्दिर में आकर सेवा का जो मौका मिला है, वह आनन्ददायक है।

सेवा करने के बाद महाकाल प्रवचन हॉल में श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एसएस रावत ने सब युवाओं से परिचय प्राप्त किया। सभी युवाओं ने अपने-अपने नवोदय विद्यालय के पासआऊट की जानकारी के साथ अपने-अपने जॉब के बारे में अवगत कराया। प्रशासक श्री रावत ने भी अपने नवोदय विद्यालय के पासआऊट के बाद सेवा में आने के पूर्व की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने सबको शुभकामना देते हुए महाकाल मन्दिर में स्वेच्छा से सेवा कार्य किया है, वह प्रशंसनीय है। इस प्रकार की सेवाएं समाज में देते रहें। सेवा कार्य करना बहुत बड़ा पुण्य का काम है। इसके बाद प्रशासक के साथ सभी प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आये युवाओं के साथ नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में मालवा का प्रशंसनीय भोजन किया। प्रशासक श्री रावत ने रविवार के दिन महाकाल मन्दिर के समस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसी तरह नवोदय विद्यालय के पासआऊट युवाओं के द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य को देखा और हौसला अफजाई करते हुए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा भी की। मन्दिर परिसर में सफाई व्यवस्था के फीडबैक दर्शनार्थी फार्म के पर्चे भी दर्शनार्थियों को वितरित कर उनके द्वारा फीडबैक काउंटर का भी प्रशासक के द्वारा निरीक्षण किया गया।  

Leave a reply