त्रिवेणी शनि मंदिर में आठ दुकानों पर तेल की जांच
उज्जैन @ तहसीलदार संजय शर्मा, नापतौल अमले के साथ त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा। नापतौल इंस्पेक्टर सीएस पंचायती व दीपशिखा नागले ने दुकानों पर बेचे जा रहे तेल की जांच की। उन्होंने देखा दुकानदारों द्वारा सरसो तेल व सोयाबीन तेल एमआरपी व तय भाव से अधिक में तो नहीं बेचा जा रहा है। इन्होंने 8 दुकानों की जांच की तो कहीं भी गड़बड़ी नहीं मिली। अफसरों ने यह जांच आ रही शनिश्चरी अमावस्या के मद्देनजर की। तहसीलदार शर्मा ने बताया दुकानदारों को समझाइश भी दी है कि वे त्योहार के वक्त देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं से अच्छे से व्यवहार करें। कलेक्टर संकेत भोंडवे रविवार सुबह 10.30 बजे शनि मंदिर पहुंचेंगे। वे यहां शनिश्चरी अमावस्या की तैयारियों को लेकर चर्चा कर जिम्मेदारियां तय करेंगे।