जीएसटी में 18 प्रतिशत कर प्रावधान का विरोध
दोना-पत्तल उद्योग संघ आज करेगा सांसद निवास का घेराव
उज्जैन। केंद्र सरकार द्वारा पत्तल दोना उत्पाद पर जीएसटी की सूची में 18 प्रतिशत कर लगाया है। पूर्व में पत्तल-दोना पर 5 प्रतिशत वेट लिया जाता था। इसका विरोध मप्र पत्तल-दोना निर्माता एवं विक्रेता गृह उद्योग संघ लगातार कर रहा है। आज क्षेत्रीय सांसद का घेराव कर जीएसटी काउंसिल की बैठक में यह मामला लाए जाने के लिए दबाव बनाया जाएगा।
मप्र पत्तल दोना-निर्माता एवं विक्रेता गृह उद्योग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आनंद दशोरा ने बताया कि आज दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक हो रही है। संघ आज 18 जून को सुबह 9 बजे सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय के निवास का घेराव कर उन्हें केंद्रीय वित्त मंत्री श्री जेटली से फोन पर चर्चा करने के लिए कहेगा। ताकि काउंसिल की बैठक में यह मामला विशेष रूप से रखा जाए और पत्तल-दोना को कर मुक्त का प्रावधान किया जाए। दशोरा ने बताया कि इस संबंध में शनिवार शाम को उद्योगपुरी में संघ अध्यक्ष गोपालदास गर्ग की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें 100 से अधिक व्यापारी मौजूद थे। इससे पूर्व संघ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन रामजी मेघवाल और प्रदेश के वित्त राज्य मंत्री जयंत मलैया, लघु उद्योग भारती के राष्टकृीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मित्तल से मिला था। उन्होंने ठोस आश्वासन दिया है। शनिवार को हुई बैठक में सुनील पिठवे, मंजीत कटियार, उपाध्यक्ष जावेद शेख, दीपक जैन शिवपुरी, अमित अग्रवाल, अरुण नागर, सचिव मंगल बामनिया, प्रमोद पोखरना, मुरारीलाल गर्ग, सुनील व्यास आदि मौजूद थे।