जीएसटी के लिए स्वयं को तैयार करें- त्रिवेदी
हम जीएसटी के विरोधी नहीं, जटिल व कठोर नियमों व सजा के प्रावधानों पर व्यापार जगत को आपत्ति
उज्जैन। वर्तमान में जीएसटी के नियम काफी जटिल हैं इसमें आपसे कहीं चूक न हो जाए, अतः अभी से इसके लिए स्वयं को तैयार करें ताकि दवा व्यवसाय का संचालन सहज एवं सुचारू रूप से कर सकें। केन्द्र सरकार के एक देश एक टैक्स के संकल्प जीएसटी का हम विरोध नहीं करते परंतु इसके जटिल व कठोर नियमों व सजा के प्रावधानों पर सभी व्यापार जगत को आपत्ति है।
यह बात उज्जैन जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) विषय पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित फेडरेशन आॅफ गुजरात स्टेट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप त्रिवेदी ने दवा व्यवसाईयों को संबोधित करते हुए कही। दवा व्यवसाईयों के ज्ञानवर्धन के लिए आयोजित इस कार्यशाला का आयोजन शनिवार शाम 4 बजे से विक्रम कीर्ति मंदिर में रखा गया। अध्यक्षता कर रहे गौतमचंद धींग ने सदस्यों को जीएसटी के नियमों के अंतर्गत स्वयं को ढालने को कहा ताकि आपको व्यवसाय के संचालन में कठिनाई ना हो। धींग ने सरकार से आगामी 3 माह का पिरियड ट्रायल पिरियड मानने का निवेदन किया। संस्था उपाध्यक्ष श्रीधर मूंदड़ा के अनुसार कार्यक्रम संयोजक उमेश लढ्ढा थे। संस्था अध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी व सचिव मनोज दुग्गड़ ने अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया एवं आभार माना। अंत में संस्था के पदाधिकारी ओमप्रकाश बियाणी, अजय जसोरिया, ओम जैन, राकेश बोबल, सिध्देश्वर दास, प्रवीण खंडेलवाल, कैलाश मंत्री, सुदीप धींग, अभय छाजेड़, पंकज खंडेलवाल ने प्रदीप त्रिवेदी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कठोर नियमों को हटाकर जीएसटी का सरलीकरण हो
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रदीप त्रिवेदी ने जीएसटी पर बिंदुवार जानकारी दी एवं जीएसटी के नियमों के पेंच से दवा व्यवसाईयों को सावधान किया। आपने बताया कि सभी व्यापारिक संगठनों ने अपनी भावनाओं से व्यवसाय बंद कर आंदोलन, ज्ञापन देकर सरकार से निवेदन किया एवं चेताया कि कठोर नियमों को हटाकर इसका सरलीकरण करें, दवाईयों पर क्रय की दर कम रखे ताकि छोटे से छोटा व्यापारी भी सहज रूप से अपना व्यवसाय करके अपना जीवन यापन कर सके।