धर्म गुरु आली कदर मुफद्ल सेफूद्दीन मौला का जन्मदिवस मनाया
उज्जैन। बोहरा समाज के धर्मगुरु डाॅ. सय्यदना आलीकदर मुफद्दल सेफुद्दीन
मौला टीयूएस के शेहरे रमजान की 23 तारीख लेल्तुल कदर पर जन्मदिवस के अवसर
पर हकीमी मोहल्ला नजाफट कमेटी द्वारा 21 पौंड का केक काटा गया।
हकीमी मोहल्ला आमिल शेख अब्बासभाई ने समाजजनों के बीच केक काटकर मौला की
सालगिरह की खुशी का ईजहार किया एवं समाजजनो को मुबारक बाद दी। इस अवसर पर
बोहरा समाजजनों ने एक दूसरे को मिलकर तथा व्हाट्स-अप व मोबाइल के जरिये
उज्जैन के बाहर रह रहे अपने रिश्तेदारों व मित्रजनों को मुबारकबाद दी।
हकीमी मोहल्ला पीआरओ मुस्तफा पीठावाला ने बताया कि मौला की सालगिरह के
अवसर पर हकीमी मोहल्ला नजाफट कमेटी ने छोटे बच्चो व समाजजनो को पेस्ट्री
केक का वितरण भी रोजा ईफ्तार के समय किया गया।