top header advertisement
Home - उज्जैन << 25 से अधिक एनसीसी केडेट्सों ने किया रक्तदान

25 से अधिक एनसीसी केडेट्सों ने किया रक्तदान


ट्रेफिक इंस्पेक्टर ने दी ट्रेफिक नियमों की जानकारी-लघुवृत्त चित्र का हुआ प्रदर्शन

उज्जैन। 10 म.प्र. बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 25 से अधिक एनसीसी केडेट्सों ने रक्तदान किया। साथ ही ट्रेफिक इंस्पेक्टर सुप्रिया चैधरी द्वारा ट्रेफिक संबंधी नियमों की जानकारी केडेट्सों को दी गई वहीं एक लघुवृत्त चित्र का प्रदर्शन भी किया गया। 

लेफ्टिनेंट प्रभाकर मिश्र के अनुसार आलोक इंटरनेशनल स्कूल में जिला चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित शिविर में महिमा, चित्रा, अर्जुन, दिव्या, राकेश, प्राची, पायल, योगेश, राहुल, मनोज, कृष्णपालसिंह, पुष्कर कुमावत, रवि, ओमप्रकाश, पुष्पेन्द्र सहित 25 से अधिक एनसीसी केडेट्सों के साथ बीएचएल बलदेवसिंह ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर कर्नल सुखवीरसिंह, कैप्टन मोहन निमोले, ले. भारद्वाज, मेढ़ा, सरोज रत्नाकर एवं जिला चिकित्सालय की ओर से डाॅ. एस.एन. भिलवार, प्राची खरे, अभिषेक, देवेन्द्र, राहुल तथा क्षमा शर्मा ने सहयोग प्रदान किया। संचालन सूबेदार जसविंदरसिंह ने किया। 

Leave a reply