गंदा पानी आया, रहवासियों ने दी चक्काजाम की चेतावनी
उज्जैन। शनिवार को बेगमबाग काॅलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में मटमैला तथा बदबूदार पानी सप्लाय किया गया। परेशान रहवासियों ने पहले भी पीएचई को शिकायत की थी लेकिन अब हालात और बदतर होते जा रहे हैं। रहवासियों ने चेतावनी दी है कि अब भी यदि साफ पानी सप्लाय नहीं किया गया तो चक्काजाम करेंगे।
शहर कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव मो. हनीफ अंसारी ने बताया कि बेगमबाग काॅलोनी, इंदिरा काॅलोनी, पक्की काॅलोनी, बेगमबाग जबरन काॅलोनी आदि क्षेत्रों में शनिवार को बेहद गंदा पानी नलों से आया। रमजान माह में इन क्षेत्रों के करीब 10 हजार रहवासी पानी के लिए कुओं और हैंडपंपों की ओर भाग रहे हैं। पानी के लिए त्राही-त्राही मची हुई है। रहवासियों में आक्रोश है तथा उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि हालात नहीं सुधरे और पीने का पानी नलों से साफ नहीं आया तो चक्काजाम करेंगे और इसकी समस्त जिम्मेदारी पीएचई और नगर निगम की होगी।