व्यापारियों के लिए जेएसटी कानून पर संगोष्ठी आज
कानून विशेषज्ञ 3 चार्टेड अकाउंटेंट देंगे जानकारी-2 हजार व्यापारियों को दिया आमंत्रण
उज्जैन। वैश्य फेडरेशन म.प्र. (वैश्य महासम्मेलन) उज्जैन द्वारा व्यापारियों की सुविधा के लिए जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) पर संगोष्ठी का आयोजन आज शाम 6.30 बजे कोठी रोड़ स्थित विक्रम कीर्ति मंदिर पर किया जाएगा। नये कर के प्रावधान क्या होंगे, इसकी बारीकी से जानकारी देने के लिए इस कानून के विशेषज्ञ 3 चार्टेड अकाउंटेंटों को बुलाया गया है।
फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री वीरेन्द्र कावड़िया एवं जिला इकाई के अध्यक्ष प्रदीप झांझरी ने बताया कि 1 जुलाई से देशभर में एक समान कर के रूप में जीएसटी लागू किया जा रहा है। इंदौर से अतीन हरभजनका, मनोज गुप्ता सीएम एवं उज्जैन चेप्टर के चेयरमेन अवनीश गुप्ता विशेष रूप से मार्गदर्शन देंगे। वहीं कर विभाग के अधिकारी भी इस संगोष्ठी में भाग लेंगे। इसमें हिस्सा लेने हेतु उज्जैन इकाई द्वारा 2 हजार व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है। अध्यक्षता सांसद डाॅ. चिंतामणि मालवीय करेंगे एवं अतिथि के रूप में प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला इकाई के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को ही प्रातः 9 बजे वीरेन्द्र कावड़िया के निवास पर रखी गई है। व्यापारियों से संगोष्ठी में शामिल होकर जेएसटी कानून की बारीकियों को समझने की अपील प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण शाह, संभाग अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, महामंत्री राजकुमार सालगिया, निर्मल सेठी, मयूर अग्रवाल, संजय जैन, उदय गुप्ता, अम्बालाल माहेश्वरी, डाॅ. सजीव जैन, राजीव गोयल, दिलीप सोगानी, नितीन डोसी, महेश खंडेलवाल, दुर्गेश विजयवर्गीय, प्रकाश खंडेलवाल, प्रकाश जैन आच्छा, शांतिकुमार कासलीवाल, राघवेन्द्र बंसल, जम्बू धवल, के.एल. घाटिया, राजकुमार बाकलीवाल सहित सभी 9 झोन अध्यक्षों ने की हैं।
सादर प्रकाशनार्थ