top header advertisement
Home - उज्जैन << मेपकॉस्ट की फंडिंग स्कीम ऑनलाइन लिए जायेंगे

मेपकॉस्ट की फंडिंग स्कीम ऑनलाइन लिए जायेंगे


 

उज्जैन । मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मेपकॉस्ट), भोपाल की सभी फंडिंग स्कीमों के प्रस्ताव अब ऑनलाइन लिए जायेंगे। इसके लिए www.mpcstonline.mp.gov.in पोर्टल पर लाग इन कर आवेदन किया जा सकता है। प्रस्ताव केवल मुख्य क्षेत्रों (थ्रस्ट एरिया) अनुसंधान योजना तथा विकास गतिविधियाँ, विज्ञान को लोकप्रिय करना एवं विज्ञान के प्रसार के लिए सहायता, सामाजिक आर्थिक विकास, विज्ञान और नर्मदा सेवा मिशन के लिए आमंत्रित है। अन्य जानकारी परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Leave a reply