top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री कौशल संवर्द्धन योजना के तहत जनशिक्षण संस्थान शिविर लगायेगा

मुख्यमंत्री कौशल संवर्द्धन योजना के तहत जनशिक्षण संस्थान शिविर लगायेगा


 

उज्जैन । मुख्यमंत्री कौशल संवर्द्धन योजना के अन्तर्गत पंजीयन हेतु उज्जैन जनशिक्षण संस्थान 18 जून से उज्जैन शहर के नौ स्थानों पर कैम्प लगायेगा। इन कैम्पों में युवा हितग्राहियों का पंजीयन कौशल प्रशिक्षण के लिये किया जायेगा। यह निर्णय उज्जैन जनशिक्षण संस्थान के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में गत दिवस लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर द्वारा की गई।

बैठक में अवगत कराया गया कि वर्तमान में कौशल संवर्द्धन योजना के तहत जनशिक्षण संस्थान द्वारा ऋषि नगर के कार्यालय एवं आलोक स्कूल में कैम्प लगाकर पंजीयन किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उज्जैन शहर में लक्कड़गंज, महावीर नगर, कमल कॉलोनी, ढांचा भवन, गधा पुलिया तथा भेरूपुरा में 18 जून से शिविर लगाकर हितग्राहियों का पंजीयन किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कौशल संवर्द्धन योजना के अन्तर्गत एग्रीकल्चर, ट्रेक्टर ऑपरेटर, माइक्रो इरिगेशन टेक्नीशियन, एपेरल मेडअप्स एण्ड होम फर्नीशिंग, सिविंग मशीन ऑपरेटर, सेल्फ इम्प्लाईड टेलर, ऑटोमेटिव, शोफर, कैपिटल गुड्स, मैन्युअल मेटल आर्ट वर्क, फिटर, कंस्ट्रक्शन, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, जनरल मेसन, कंस्ट्रक्शन पेंटर एण्ड डेकोरेटर्स, इलेक्ट्रॉनिक एण्ड हार्डवेयर मैकेनिक, डीटीएच सेटटॉप बॉक्स इंस्टालेशन एण्ड सर्विस टेक्नीशियन, फिल्ड टेक्नीशियन, सीसीटीवी इंस्टालेशन टेक्नीशियन, फूड प्रोसेसिंग, पिकल मेकिंग, जैली एण्ड कैचअप प्रोसेसिंग टेक्नीशियन, फर्नीचर एण्ड फिटिंग्स कारपेंटर, सोलर पीवी इंस्टालर, प्लंबर जनरल, रिटेल ट्रेनी एसोसिएट, सिक्योरिटी गार्ड, टेलीकॉम टॉवर टेक्नीशियन, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी कंसल्टेंट, बैंकिंग फायनेंशियल सर्विसेस एण्ड इंश्योरेंस की ट्रेनिंग इस योजना के तहत नि:शुल्क दी जायेगी।

Leave a reply