वित्तमंत्री से मिलकर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
उज्जैन @ जीएसटी के विरोध में मप्र पत्तल दोना निर्माता एवं विक्रेता गृह उद्योग संघ के पदाधिकारियों सहित अन्य उद्योगपतियों ने भोपाल में वित्त मंत्री जयंत मलैया को ज्ञापन सौंपा। लघु उद्योग भारती के प्रभारी उल्लास वैद्य एवं प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नेमीचंद जैन के निर्देशन में मप्र पत्तल-दोना निर्माता एवं विक्रेता गृह उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष गोपालदास गर्ग, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आनंद दशोरा सहित पूरे प्रदेश से 50 से अधिक उद्योगपतियों का दल मंत्री मलैया से मिला। 18 प्रतिशत की दर को कम करने के विरोध में मंत्री मलैया को ज्ञापन सौंपा।