दंबगों से परेशान होकर किसान ने खाया जहर
उज्जैन। माकडोन के समीप स्थित ग्राम भेल्डीया निवासी एक किसान ने गांव में रहने वाले एक दबंग से परेशान होकर जहर खा लिया। माकड़ोन पुलिस ने किसान को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
ग्राम भेल्डीया निवासी शिवनारायण पिता माधुजी लोहार उम्र 70 साल ने गुरूवार शाम को जहर खाया और गांव में ही रहने वाले जसरथसिंह राजपुत और भाई रामरतन की शिकायत करने के लिए माकडोन थाने जा पहुंचा। जहां पर अचानक शिवनारायण की हालत खराब हो गई। पुलिसकर्मियों उसे माकडोन अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया। शिवनारायण की पत्नी धापुबाई ने आरोप लगाया है कि उसका देवर रामरतन और गांव का दबंग जसरथसिंह राजपुत उनकी 8 बीघा जमीन पर कब्जा करना चाहते है। इसके लिए कई बार दोनों ने जान से मारने की धमकी दी थी। गुरूवार को भी जसरथसिंह ने दोनों को गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी दी थी। दंबग से डर का शिवनारायण जहर खाकर थाने पहुंचा।