top header advertisement
Home - उज्जैन << आज विक्रम कीर्ति मंदिर पर होगा गुड्स सर्विस टैक्स पर कार्यशाला का आयोजन

आज विक्रम कीर्ति मंदिर पर होगा गुड्स सर्विस टैक्स पर कार्यशाला का आयोजन


दवा व्यवसायियों को बताएंगे जीएसटी के प्रभाव और नियम

उज्जैन। उज्जैन जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा आज शनिवार शाम 4 बजे विक्रम कीर्ति मंदिर पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जीएसटी के अंतर्गत दवा व्यवसाय पर पड़ने वाले प्रभाव एवं इसके नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
संस्था उपाध्यक्ष श्रीधर मूंदड़ा के अनुसार फेडरेशन आॅफ गुजरात स्टेट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप त्रिवेदी जीएसटी की बिंदूवार जानकारी देंगे ताकि दवा व्यवसायी अपने व्यवसाय का संचालन सुचारू एवं सहज रूप से कर सकें। अध्यक्षता म.प्र. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतमचंद धींग करेंगे। उज्जैन जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी, सचिव मनोज दुग्गड़, अजय जसोरिया, कर्मेन्द्र नामदेव, सिध्देश्वर दास, राकेश बोबल ने उज्जैन जिले के समस्त केमिस्टों से अपील की है कि दवा व्यवसाईयों के लिए महत्वपूर्ण इस कार्यशाला में शामिल होकर जीएसटी के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

Leave a reply