18 जून को मनेगा रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस
उज्जैन। देश को स्वतंत्र कराने, सम्मान और स्वाभिमान के लिए अंग्रेजों के नाक में दम करने वाली वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस 18 जून को मनाया जाएगा। अ.भा. युवा ब्राह्मण सभा के कार्यकारी अध्यक्ष अर्पित पुजारी ने बताया कि महाकालेश्वर ब्रीज की रोटरी पर जहां वीरांगना की मूर्ति स्थापित होना है वहां पर 18 जून को प्रातः 8.30 बजे बलिदान दिवस मनाया जाएगा। ब्राह्मण समाज से जसराज शर्मा, विजय पुजारी, अजय कुण्डलवाला, राजेश बैरागी, विनोद शुक्ला, रूपेश मेहता आदि ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर वीरांगना को नमन करें।