top header advertisement
Home - उज्जैन << बिना ट्यूशन आईएएस बने व्यास का सम्मान

बिना ट्यूशन आईएएस बने व्यास का सम्मान


उज्जैन। बिना ट्यूशन के 69वीं रेंक प्राप्त कर आईएएस बनने वाले रोहित व्यास का सम्मान शुक्रवार को बैंक आॅफ इंडिया महाकाल ब्रांच द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षत्रिय मराठा समाज की ओर से विशाल कोलेकर, दीपक काटे, महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के जगदीश दीक्षित, बैंक आॅफ इंडिया के डीजेडएम वीवीके किशोर, स्वामी मुस्कुराके, नरेन्द्र मानेसर तथा राजेश खोयरे, बाबू यादव आदि ने रोहित व्यास का अभिनंदन किया। 

Leave a reply