तिलक लगा, मुंह मीठा कर कराया बच्चों को स्कूल में प्रवेश
उज्जैन। शा. प्रा.मा. हाई स्कूल फाजलपुरा में कक्षा 1 से 10वीं तक के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व पुस्तक वितरित कर प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया। विद्यार्थियों को पुस्तकों के साथ ही कपड़े की थैली, कवर, मिठाई भी वितरित की गई।
पार्षद आरती जीवन गुरू के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ. विवेक तिवारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर जीवन गुरु, शा.मा.वि.प्र.अ. आशा शिखरे, अजाक्स संभागीय अध्यक्ष हीरालाल सूर्यवंशी, प्रा. वि. प्रभारी रामसिंह मंडलोई , सेवानिवृत्त शिक्षिका तीजा पारख, अध्यापक ज्योत्सना गुप्ता, मनोरमा शर्मा आदि शिक्षक शिक्षिका एवं पालकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। संचालन अजाक्स संभागीय सचिव प्यारेलाल बर्ले ने किया व शिक्षक रमेशचंद परोत ने आभार माना।