10 दिनों तक कैडेट्स लेंगे सैन्य प्रशिक्षण
उज्जैन। 10 एमपी बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इस दस दिवसीय शिविर में सैन्य प्रशिक्षण के अतिरिक्त साहसिक गतिविधियां जैसे नदी पार करना, चट्टानों पर चढ़ना, पैरा जम्पिंग, पैराट्रूपिंग सिखाई जाएगी। साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
लेफ्टिनेंट कनिया मेढ़ा के अनुसार आलोक इंटरनेशनल स्कूल एमआईटी परिसर में आयोजित कैम्प का शुभारंभ कैम्प कमांडेंट कर्नल सुखवीरसिंह द्वारा किया गया। कर्नलसिंह ने अपने उद्बोधन में कैडेट्स को अनुशासन का महत्व बताते हुए स्वच्छ भारत की संकल्पना को साकार करने का संकल्प दिलाया। उद्घाटन अवसर पर सूबेदार मेजर जसविंदरसिंह, कैप्टन मोहन निमोले, ले. अर्पण भारद्वाज, ले. सरोज रत्नाकर, ले. प्रभाकर मिश्र, फस्र्ट अफसर वीएस परमार, सेकंड अफसर हेमंत तेलंग तथा थर्ड अफसर किरण शर्मा, शशांक मंडलेकर सहित पीआई स्टाफ उपस्थित था। शिविर में उज्जैन, शाजापुर, देवास, महिदपुर, राजगढ़, खिलचीपुर, ब्याबरा आदि शहरों के विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के सीनियर, जूनियर डिवीजन तथा सीनियर विंग के केडेट्स भाग ले रहे हैं।