सालों से सड़क को तरस रहे बालाजी परिसर की 5 गलियों में होगा सीमेंट कांक्रीट
डूब क्षेत्र से बचाने के लिए सुधारा ड्रेनेज सिस्टम, लग रहे नए बिजली के पोल-पीएचई की पाईप लाईन पूरे क्षेत्र में
उज्जैन। डूब क्षेत्र में आने वाले वार्ड क्रमांक 48 के बालाजी परिसर में क्षेत्रीय पार्षद संतोष यादव के प्रयासों से 20 लाख की लागत से 5 गलियों में सीमेंट कांक्रीट की सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस क्षेत्र को डूब में आने से बचाने के लिए ड्रेनेज सिस्टम दुरूस्त करने हेतु पाईप लाईन डालने का काम पहले से ही किया जा रहा है वहीं बिजली के नए पोल भी लगवाए जा रहे हैं।
विधायक मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल के मुख्य आतिथ्य तथा मंडल अध्यक्ष पंकज मिश्रा, गौरव तौमर, संजय राजोरिया के विशेष आतिथ्य में सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन शुक्रवार को हुआ। पार्षद संतोष यादव के अनुसार बालाजी परिसर में सड़क निर्माण की मांग रहवासी वर्षों से करते आ रहे थे। यहां सड़क, नालियों का अभाव था। पानी की निकासी नहीं होने से बारिश के दिनों में यहां मकान डूब जाते हैं ऐसे में ड्रेनेज सिस्टम के लिए भी इंतजाम किये जा रहे हैं। नए पोल खड़े किये गए हैं। विधायक मोहन यादव ने कहा कि रहवासी यहां एक कुए के भरोसे थे अब पीएचई की पाईप लाईन भी डल रही है जिससे पूरे क्षेत्र में पानी घर-घर पहुंचेगा। महापौर मीना जोनवाल ने कहा कि सभी आपसी सामंजस्य से काम लेंगे तो विकास कार्य और तीव्र होता जाएगा। इस अवसर पर प्रकाश जायसवाल, अजय शुक्ला, नवलसिंह, संदीप प्रजापति, राहुल शर्मा, वीरेन्द्र, मेहरबानसिंह यादव, रवि यादव, सतीश सिंहल, रघुवीरसिंह यादव, प्रीतमसिंह यादव, दशरथ यादव आदि उपस्थित थे।