प्रथम जूनियर मेन्स नेशनल बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप गोवाहाटी में
उज्जैन। बाॅक्सिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा प्रथम जूनियर मेन्स नेशनल बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप 2017-18 का आयोजन 12 से 17 जुलाई को गोवाहाटी (आसाम) में किया जा रहा है। इस हेतु म.प्र. टीम का चयन 24 जून को जबलपुर में होगा। म.प्र. की टीम में चयन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु 18 जून तक उज्जैन जिला बाॅक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत अग्निहोत्री एवं वृज बाॅक्सिंग एकेडमी के कोच राहुल पटेल से संपर्क कर सकते हैं।