top header advertisement
Home - उज्जैन << कैम्पस रिक्रूटमेंट ड्राईव का आयोजन 20 जून को

कैम्पस रिक्रूटमेंट ड्राईव का आयोजन 20 जून को


 

      उज्जैन । जिला रोजगार कार्यालय तथा माधव साइंस कॉलेज उज्जैन द्वारा कैम्पस रिक्रूटमेंट ड्राईव का आयोजन 20 जून को होगा। उज्जैन के बेरोजगार युवाओं के लिये इस कैम्प को माधव साइंस कॉलेज में आयोजित किया जायेगा।

      कैम्प में हिन्दूजा ग्रुप एडको, यूरेका फोर्ब्स, मेक्वायर सॉल्यूशंस जैसी मल्टी नेशनल कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। कंपनियों द्वारा 10वी, 12वी तथा स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को आठ हजार से 15 हजार रूपये तक के मासिक वेतन पर विभिन्न पदों के लिये कैम्प के माध्यम से भर्ती किया जायेगा। उप संचालक रोजगार ने बताया कि कैम्पस ड्राईव स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना म.प्र.रोजगार निर्माण बोर्ड व नेशनल कैरियर सर्विस भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से प्रदेश के कुछ चयनित जिलों में किये जा रहे हैं।

Leave a reply