आवास अपूर्ण पाये जाने पर 3 कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र
उज्जैन । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने गत दिनों ग्राम पंचायत मालीखेड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। इनमें 11 आवास अपूर्ण पाये जाने पर पंचायत समन्वय अधिकारी विक्रम शर्मा, सचिव मोहनसिंह तथा ग्राम रोजगार सहायक दीपक बैरागी को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया है। इस पंचायत में वर्ष 2016-17 में 13 आवास स्वीकृत किये गये। इनमें 11 आवास निरीक्षण के दौरान अपूर्ण पाये गये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने समय-सीमा निर्धारित करते हुए आवास पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।