top header advertisement
Home - उज्जैन << वृक्षारोपण कार्यक्रम 2 जुलाई को

वृक्षारोपण कार्यक्रम 2 जुलाई को


 

उज्जैन । महात्मा गांधी नरेगा के अन्तर्गत आगामी 2 जुलाई को वृहद स्तर पर जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। पूरे जिले में इस हेतु दो हजार 186 परियोजनाओं का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें लगभग 4.3 लाख पौधे रोपे जायेंगे। परियोजना की अवधि तीन से पांच वर्ष की होगी। पौधारोपण सामुदायिक भूमि, सामुदायिक परिसर, सड़क किनारे और नहर किनारे किया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने बताया कि पौधारोपण का कार्यक्रम पौधरक्षक के माध्यम से होगा। प्रत्येक परियोजना के लिये एक पौधरक्षक का चयन ग्राम पंचायत द्वारा किया गया है, जो पौधे की स्वरक्षा, सिंचाई, निंदाई, गुढ़ाई आदि कार्य सम्पादित करेंगे। जिले की सभी जनपदों में पौधारोपण के लिये पौधों की व्यवस्था जिले की उद्यानिकी एवं वन विभाग की नर्सरियों से की गई है।

Leave a reply