top header advertisement
Home - उज्जैन << सूची में मतदाताओं को जोड़ने का विशेष अभियान एक जुलाई से

सूची में मतदाताओं को जोड़ने का विशेष अभियान एक जुलाई से


 

उज्जैन |  ऐसे युवा, जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और उनके नाम मतदाता सूची में जुड़ने से रह गये हैं, के लिये एक विशेष अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित किया जायेगा। इस सन्दर्भ में सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
    उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर नोडल अधिकारी स्वीप तथा तहसील स्तर पर सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के आरओ, सीईओ जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय और प्राचार्य हायर सेकेण्डरी स्कूल इस अभियान के सम्बन्ध में विस्तृत प्रचार-प्रसार तथा मोबाइल एप से फार्मों को भरे जाने का प्रचार-प्रसार करेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिला स्तर पर कॉल सेन्टर 1950 स्थापित किया जायेगा, जहां मतदाताओं को फार्म आवेदन भरने और प्रस्तुत करने की जानकारी प्रदाय की जायेगी।
    जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। तहसील स्तर पर बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलए को प्रशिक्षण प्रदाय किया जायेगा। नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा ईआरओ के माध्यम से चिन्हित बड़े अन्तर वाले मतदान केन्द्रों की स्थिति रिपोर्ट पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं स्वीप कमेटी से विचार-विमर्श कर अपनी टीप सहित रिपोर्ट मुनिप भोपाल को भेजी जायेगी। सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के आरओ द्वारा बीएलए एवं परीक्षणकर्ता के माध्यम से परीक्षण उपरान्त नाम जोड़ने हेतु प्रस्तावित नाम एवं हटाये जाने वाले नामों की सूची का परीक्षण बीएलओ द्वारा करवाया जाकर यथोचित कार्यवाही की जायेगी।
    सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के आरओ राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए एवं सम्बन्धित मतदान केन्द्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या स्कूल शिक्षक द्वारा परीक्षण उपरान्त नाम जोड़ने हेतु प्रस्तावित नाम एवं हटाये जाने वाले नामों की सूची का परीक्षण बीएलओ द्वारा डोर टू डोर जाकर सम्पादित करने का कार्य करेंगे। इसके अलावा सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के आरओ को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि आगामी 21 जून को योग दिवस में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का समावेश करें और आने वाले नागरिकों में से छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने, पूर्व से पंजीकृत मतदाताओं के परिचय-पत्रों की त्रुटियों में सुधार, श्वेत-श्याम फोटोग्राफ के स्थान पर रंगीन फोटोग्राफ प्राप्त करने के लिये एक सुविधा केन्द्र, जिला व तहसील में स्कूल और कॉलेजों के स्तर पर बीएलओ कैम्प्स, एम्बेसेडर एनव्हायके, एनएसएस और एनसीसी के माध्यम से लगवाये जाने का कार्य करेंगे।

Leave a reply