top header advertisement
Home - उज्जैन << नीलगंगा रोड़ पर आकर्षक स्टेच्यु देखकर मुस्कुराए जनप्रतिनिधि

नीलगंगा रोड़ पर आकर्षक स्टेच्यु देखकर मुस्कुराए जनप्रतिनिधि


उज्जैन @ नीलगंगा रोड पर नए फोरलेन के डिवाइडर तथा फुटपॉथ में निगम ने बच्चों को आकर्षित करने वाले मोगली, जिराफ, डायनासोर, हिरण, अजगर जैसे कई आकर्षक स्टैच्यु बनवाए है। गुरुवार शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, महापौर मीना जोनवाल व अन्य जनप्रतिनिधियों ने लोकार्पण किया। इसके बाद जब इनका कारवां मोगली के स्टैच्यु के सामने पहुंचा तो अतिथि भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। क्षेत्रीय पार्षद दुर्गा चौधरी ने योजना की जानकारी दी। 

Leave a reply