top header advertisement
Home - उज्जैन << मानसिक और शारीरिक क्षमता के लिए अब जवानों को योगाभ्यास

मानसिक और शारीरिक क्षमता के लिए अब जवानों को योगाभ्यास


उज्जैन @ तनावभरी पुलिस की नौकरी में मानसिक और शारीरिक क्षमता बनाए रखने के लिए अब जवानों को योगाभ्यास कराया जाएगा। मक्सीरोड स्थित पीटीएस में योग गुरु पंकज शर्मा के निर्देशन में जवानों को योग, प्राणायाम और ध्यान कराना शुरू कर दिया है। 21 जून को योग दिवस की तैयारी के लिए यह ट्रेनिंग कैंप चल रहा है। योग दिवस के बाद भी सप्ताह में एक बार जवानों को योग कराएंगे। 

Leave a reply