top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास का उद्घाटन किया


      उज्जैन। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने  उज्जैन जनपद के ग्राम चिन्तामन जवासिया में विधवा हितग्राही श्रीमती सरदारबाई के प्रधानमंत्री आवास का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं उनको विधिवत गृह प्रवेश करवाया। मुख्यमंत्री ने सुन्दर एवं गुणवत्तापूर्ण बनाये गये प्रधानमंत्री आवास की प्रशंसा की एवं इसके लिये जिला प्रशासन को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अब प्रदेश में कोई भी व्यक्ति बिना घर के नहीं रहेगा। आवासहीनों को उनका स्वयं का घर बनाने के लिये जमीन पट्टे पर दी जायेगी। इस अवसर पर विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री अनिल फिरोजिया, श्री सतीश मालवीय, संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर मौजूद थे।

Leave a reply