स्वास्थ्य शिविर के साथ जैन इंजीनियर्स सोसायटी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
उज्जैन। जैन इंजिनीयर्स सोसायटी उज्जैन चैप्टर की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह स्वास्थ्य शिविर के साथ संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में जहां स्कूल को गोद लेने, ड्रेस आदि प्रदाय करने, छात्रवृति प्रदान करना, बच्चों की फीस आदि सेवा कार्य करने का संकल्प लिया वहीं करीब स्वास्थ्य शिविर में शहर के प्रसिध्द चिकित्सकों के माध्यम से 200 लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ।
सामाजिक संसद के सचिव सचिन कासलीवाल के अनुसार फ्रीगंज पंचायती मंदिर के भवन में आयोजित शिविर में डॉ. शरद नायक, डॉ. महेंद्र जैन, डॉ. नीति चैधरी, डॉ. अजयकीर्ति जैन, डॉ. आदेश जैन, डॉ. सिद्धार्थ नायक, डॉ. आरडी चैरसिया के साथ इंदौर के स्पाइन सर्जन डॉ. अक्षय जैन ने अपनी सेवाएं दी। इसके साथ ही जैन इंजिनीर्स सोसाइटी की नई कार्यकारिणी ने अपने नए अध्यक्ष आर सी जैन के साथ इंदौर से विशिष्ट रूप से आमन्त्रित जैन इंजिनीर्स फाउंडेशन के अखिल भारतीय सचिव राजेन्द्र सिंघजी के निर्देशन में शपथ ग्रहण की। जैन इंजिनीर्स सोसाइटी का गठन मुनि क्षमासगरजी की प्रेरणा से समाज को तकनीकी मामलों में मार्गदर्शन हेतु हुआ था। उज्जैन चैप्टर द्वारा इसी के अनुसरण में अपनी सेवाये दी जा रही है। समाजसेवी योगेश येवले, सामाजिक संसद अध्यक्ष अशोक जैन चायवाले, नरेन्द्र बडजात्या, सचिव सचिन कासलीवाल का सम्मान तुलसी के पौधे भेंट कर किया गया। तत्पश्चात नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सीमा शाह एवं सलोनी जैन के मंगलाचरण से प्रारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि जेस फाउण्डेशन के महासचिव राजेन्द्रसिंह जैन एवं इंदौर चेप्टर के अध्यक्ष प्रदीप जैन थे। जेस उज्जैन की नई कार्यकारिणी में बी.के.जैन एवं अतुल जैन संरक्षक, आर.सी. जैन अध्यक्ष, सुनील जैन सचिव, शैलेन्द्र जैन कोषाध्यक्ष, डी.के.जैन, संतोष जैन एंव अजय जैन उपाध्यक्ष, पी.सी.जैन, पवन जैन आदि सभी मनोनीत सदस्यो को राजेन्द्र सिंह द्वारा शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर नये सदस्यों का सम्मान भी किया गया। फाउण्डेशन के महासचिव राजेन्द्रसिंह जैन ने शिक्षा, चिकित्सा एवं सामान्य जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त करते हुये बताया कि लगभग 16 वर्षों के अथक प्रयास से 20 चेप्टर एवं लगभग 4 हजार सदस्यों के माध्यम से हम सेवा कार्य कर रहे हैं। संस्था का प्रयास समाज के कमजोर वर्ग के लोगो को आर्थिक मदद प्रदान कर उनके जीवन स्तर को सुधारना है। इंदौर चेप्टर के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने भी सभी लोगो को आपस में एक दूसरे की सहायता करने, समाज के सदस्यो द्वारा प्रोजेक्ट आदि में सहायता की आवश्यकता होने पर सहायता प्रदान करने तथा चिकित्सा सुविधा आदि प्रदान करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में चेप्टर के नये सदस्य नोडल आफीसर स्मार्ट सिटी हंस जैन ने भी अपने उद्बोधन में स्मार्ट सिटी मिशन में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की मानसिकता को बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर उज्जैन चैप्टर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर सी जैन द्वारा स्कूल को गोद लेने, ड्रेस आदि प्रदाय करने, छात्रवृति प्रदान करना, बच्चों की फीस आदि से सहायता करने के साथ समाजजनों को चिकित्सा संबंधी केम्प के माध्यम से जागरूक करने, पौधारोपण करने, साइकल चलाने, ब्लड डोनेशन आदि कार्यो की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम के अन्त मे सचिव सुनिल जैन ने आभार माना।
एक वर्ष में 23 इंजीनियर जुड़े
जैन इंजिनियर्स सोसाइटी उज्जैन चैप्टर ने अध्यक्ष इंजि. आर सी जैन के नेतृत्व में इस वर्ष सफलता के नए आयाम छूना शुरू कर दिए हैं। अभी तक २३ नए इंजिनियरों को नवीन सदस्य बना लिया गया है। उज्जैन चैप्टर की स्थापना के बाद से किसी एक वर्ष में इतने सदस्य पहली बार जुड़े हैं। अध्यक्ष आर सी जैन और सचिव सुनील जैन के अनुसार आगे भी सदस्यता अभियान इसी तरह से जारी रखा जायेगा।
पंचकल्याणक के आयोजन में जेस उज्जैन चैप्टर की सहभागिता
लक्ष्मीनगर महावीर दिगंबर जैन मंदिर के पंचकल्याणक महोत्सव के लिए पुराने आईटीआई ग्राउंड को चुना गया लेकिन यह स्थान न सिर्फ उबड़ खाबड़ था, बल्कि बरसों से उजाड़ पड़ा था. कंटीली झाड़ियों और बड़े बड़े गड्ढों से भरा पड़ा था। समाज की इस चिंता को जैन इंजिनियर्स सोसाइटी उज्जैन चैप्टर ने एक चुनौती के रूप में लिया और इंजिनियर मनीष जैन, शैलेन्द्र जैन, आर सी जैन, अतुल जैन, सुमित जैन, सत्येन्द्र जैन, संतोष जैन, डीके जैन, बी. के. जैन, अजय जैन, सुनील जैन, दीपक जैन की टीम ने दिन रात मेहनत कर मैदान का समतलीकरण एवं विस्तृत लेआउट डिजाईन कर पंचकल्याणक महोत्सव हेतु तैयार किया।